Saturday, June 21, 2025

*जैन धर्म मान्यता अनुसार निकाली गई मृत्यु महोत्सव यात्रा*

Must Read

*जैन धर्म मान्यता अनुसार निकाली गई मृत्यु महोत्सव यात्रा*

नमस्ते कोरबा :- सल्लेखना (समाधि या संथारा) मृत्यु को निकट जानकर अपनाया जाने वाली एक जैन प्रथा है इसमें जिस व्यक्ति को लगता है की हम मौत के करीब है तो वह खुद से खाना-पीना त्याग देता है इसे समाधि या संथारा या सल्लेखना कहा जाता है,

जैन धर्म में ऐसी मान्यता है कि जब इंसान का अंत निकट हो या फिर उसे लगे कि अपनी जिंदगी भरपूर तरीके से जी ली है तो वह इस संसार से मोह माया छोड़ कर मुक्ति के पथ पर निकल जाता है,इसी तारतम्य में जैन धर्म के समाज के वरिष्ठ सदस्य बुधवारी कोरबा निवासी स्व: कन्हैयालाल दुग्गड़ की माताजी श्रीमती मनसुखीदेवी दुग्गड़ ने 3 दिन के उपवास के पश्चात स्वयं से अपनी आत्मा की कल्याण हेतु संथारा लिया, उन्होंने विगत 10 दिन से अन्न जल त्याग कर परिवार के साथ धर्म आराधना में लग गए। कल रात्रि 7.17 बजे उनका संथारा सीज गया। सभी समाज के विशिष्ट वर्ग के लोग समाज के कार्यकारिणी सदस्य एवं परिवार के सभी भाई बहन रिश्तेदार उनके समीप थे आज सुबह 10:00 बैकुंठी यात्रा (मृत्यु महोत्सव यात्रा) पर कोरबा शहर के सभी समाज के लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,690SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा वनमंडल अंतर्गत लमरू रेंज में किंग कोबरा का सफल रेस्क्यू: वन विभाग एवं नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी की संयुक्त पहल

कोरबा वनमंडल अंतर्गत लमरू रेंज में किंग कोबरा का सफल रेस्क्यू: वन विभाग एवं नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी की...

More Articles Like This

- Advertisement -