Tuesday, July 1, 2025

भव्य शोभायात्रा 24 जनवरी को, तैयारी में जुटे रामभक्त

Must Read

भव्य शोभायात्रा 24 जनवरी को, तैयारी में जुटे रामभक्त

नमस्ते कोरबा  :- नवनिर्मित मनोकामना सिद्ध श्री राम हनुमान मंदिर पुराना बस स्टैंड में श्री राम दरबार विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा 26 जनवरी को वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर किया जाएगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।

इससे पहले 24 जनवरी मंगलवार को नगर के राम भक्तों की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा की तैयारियों में जुटे एवं पूरे आयोजन में अहम भूमिका निभा रहे सत्या जायसवाल ने बताया कि 24 जनवरी को सुबह 8.30 बजे कलश यात्रा हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी और मंदिर पहुंचकर पूर्ण होगी। इसी दिन दोपहर 3.30 बजे से श्री राम दरबार की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी। महात्मा गांधी मार्ग स्थित श्री सप्तदेव मंदिर से पूजा-अर्चना कर प्रारंभ होने वाली श्री राम शोभायात्रा मुख्य मार्ग होते हुए अग्रसेन चौक पहुंचकर वापस पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में विश्राम लेगी। इसके पश्चात शाम को 7 बजे से नियमित श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया जाएगा।

भव्य शोभायात्रा एवं विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। दोनों ही कार्यक्रम के लिए हिंदूवादी संगठनों सहित नगर के श्रद्धालु खुले हाथों से अपना सहयोग यथासंभव प्रदान कर रहे हैं। सबकी सहभागिता से आयोजनों को सफल बनाने की तैयारी जारी है। आयोजन समिति ने नगर के श्रद्धालुओं से भव्य शोभायात्रा एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

मोबाइल टॉर्च के सहारे अजगर का जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु

मोबाइल टॉर्च के सहारे अजगर का जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले में जहां शहरी क्षेत्रों में...

More Articles Like This

- Advertisement -