Friday, July 18, 2025

सेलिब्रेशन योगा ग्रुप द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Must Read

सेलिब्रेशन योगा ग्रुप द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

नमस्ते कोरबा  :- 21 जून 2023 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेलिब्रेशन योगा ग्रुप के द्वारा महाराणा प्रताप नगर के महिला एवं बाल योगा पार्क में सामूहिक रूप से योग करते हुए उल्लासपूर्वक मनाया गया, योगाप्राणायाम,सूर्य नमस्कार कर सामूहिक रूप से स्वास्थ्य लाभ लिया

सेलिब्रेशन योगा ग्रुप का संचालन माँ भारतीआनंद के द्वारा किया जा रहा है उन्होंने बताया कि योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फ़ायदेमंद है कई बीमारियों से दूर रखता है और इलाज के तौर पर भी काम आता है,माँ भारती आनंद ने सबको योग करने के लिए प्रेरित किया है ,लगातार कई वर्षों से वह लोगों के स्वास्थ्य लाभ योगा मेडिटेशन में कार्य कर रही है उन्होंने कहा जो भी योग दिवस मना रहे हैं वे सभी अपने प्रियजनों को योग के लिए प्रेरित करें,कोरबा में पहली बार महिला बाल उद्यान महाराणा प्रताप नगर में नि शुल्क रोज़ सुबह 6 बजे से योगा मेडिटेशन नियमित रूप से संचालित किया जाता है, उन्होंने आज के भागदौड़ की जिंदगी में खास करके महिलाओं एवं युवतियों से अपने लिए समय निकालने का अनुरोध किया मां भारती आनंद का कहना है कि महिलाएं अगर कुछ समय अपने लिए निकाल कर नियमित रूप से योगा करें तो शारीरिक रूप से काफी चुस्त दुरुस्त रह सकते हैं,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,820SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*वेदांता समूह की रेटिंग्स को क्रिसिल और आईसीआरए ने रखा बरकरार*

*वेदांता समूह की रेटिंग्स को क्रिसिल और आईसीआरए ने रखा बरकरार* नमस्ते कोरबा : भारत की प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसी,...

More Articles Like This

- Advertisement -