Sunday, December 28, 2025

दीपोत्सव की चमक में इंदिरा स्टेडियम का फटाका बाजार बना आकर्षण का केंद्र

Must Read

दीपोत्सव की चमक में इंदिरा स्टेडियम का फटाका बाजार बना आकर्षण का केंद्र

नमस्ते कोरबा :- दीपावली की रौनक चरम पर है और इसी के साथ प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में हर वर्ष की तरह इस बार भी फटाका बाजार सजा है। रंग-बिरंगे और आकर्षक पटाखों की जगमगाहट से पूरा स्टेडियम क्षेत्र रोशन हो उठा है। लगभग 137 दुकानें तैयार की गई हैं, जिनमें छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक के पसंदीदा पटाखों की विस्तृत वैरायटी उपलब्ध है।

फटाका संघ के अश्वनी मिश्रा ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। प्रत्येक दुकान में फायर इक्विपमेंट, रेत से भरी बाल्टियाँ रखी गई हैं, वहीं नगर निगम और दमकल विभाग की टीमें चौबीसों घंटे मौके पर मौजूद रहेंगी। संघ की ओर से निजी गार्डों की तैनाती भी की गई है ताकि बाजार में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।

इस वर्ष पटाखों के दामों में 7 से 8 प्रतिशत की मामूली वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि इसके बावजूद खरीदारों में उत्साह बना हुआ है। बाजार में कई नई वैरायटी के आधुनिक और आकर्षक पटाखे आए हैं, वहीं पिछले वर्षों में लोकप्रिय रहे ‘रॉकेट’, ‘चक्री’, ‘अनार’ और ‘फुलझड़ी’ जैसी पारंपरिक सामग्री भी लोगों को खूब लुभा रही है।

दीपोत्सव का माहौल बनते ही बच्चों और युवाओं में खरीदारी को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। शाम होते ही स्टेडियम परिसर पटाखों की रौनक से चमक उठता है और पूरा क्षेत्र दीपावली की उमंग में सराबोर नजर आता है।

Read more :- महापौर संजू देवी राजपूत ने नगरवासियों को दी दीपावली,धनतेरस एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं

चलती थार में अचानक लगी आग, अग्रसेन चौक पर मची अफरा-तफरी,त्योहार की रौनक के बीच हादसे से दहशत,आधे घंटे बाद आग पर पाया गया काबू

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया 

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -