कोरबा में अब फोन पर टिका है कांग्रेस के पार्षद पद के उम्मीदवारो की उम्मीद
नमस्ते कोरबा : तोला फोन आइस आपको फोन आया बस यही चल रहा कांग्रेस पार्टी में, पूरे शहर के चौक-चौराहों पर चर्चा रही कि इसकी कट गई उसको मिल गया। कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार देरी की जा रही है लिस्ट जारी करने में उसे सोशल मीडिया में तरह-तरह के मीम वायरल हो रहे हैं,
पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टिकट की उम्मीद से बैठे कई उम्मीदवारो को काल आ गया है कि करो तैयारी,तो कईं हैरान है,बच्चों को मोबाइल देकर कह रहे कि इसके रिंगटोन का वॉल्यूम बढ़ा दी ताकि वो वाला झटका न लगे कि आप तो फोन उठाये नही इसलिए उनका फाइनल करना पड़ा।
कई जगह तो फलाना नही ढेकाना का नाम फाइनल हुआ है इसको लेकर बहसा – बहसी भी हुई।खैर टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों का बीपी बढ़ना शुरू हो गया है और उन्हें उम्मीद है कि कुछ देर में टिकट की घोषणा हो जाएगी,
Read more : उषा तिवारी को कांग्रेस ने बनाया महापौर प्रत्याशी,देर रात हुई प्रत्याशी की घोषणा







