बालको क्षेत्र की समस्याओं पर भड़के कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, प्रबंधन पर मनमानी का आरोप
नमस्ते कोरबा। वेदांता समूह संचालित भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) की लापरवाह कार्यप्रणाली के खिलाफ मंगलवार को नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्रवासियों को हो रही गंभीर समस्याओं को तत्काल दूर करने की मांग की गई।

कृपाराम साहू ने आरोप लगाया कि बालको प्रबंधन जनहित की समस्याओं को दरकिनार कर केवल कंपनी के मुनाफे पर ध्यान दे रहा है। प्रदूषण, जाम और दुर्घटना जैसे मुद्दों पर लगातार शिकायतों के बावजूद कंपनी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
फाटक बंद रहने से मार्ग जाम
ज्ञापन में सबसे पहली समस्या बालको चेकपोस्ट फाटक का उठाई गई, जो प्रतिदिन कई-कई घंटे बंद रहने से कोरबा–बालको मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित करता है। इससे एंबुलेंस, स्कूली बच्चों और आम जन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कांग्रेस ने इसके स्थायी समाधान के लिए ओवरब्रिज निर्माण की मांग रखी।
जर्जर सड़क और उड़ती राखड़ से जनता त्रस्त
रिस्दा–परसाभांठा–रूमगरा–दर्री मार्ग की खराब हालत को भी गंभीर समस्या बताया गया। इस मार्ग से ओवरलोड ट्रकों द्वारा कोयला और राखड़ का परिवहन होता है, जिसके चलते खुले ट्रकों से उड़ती राखड़ प्रदूषण फैला रही है। इस मार्ग पर दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है।
कोयला डंपिंग से स्वास्थ्य पर खतरा
बालको बेलगिरी बस्ती के समीप प्लांट की बाउंड्रीवॉल के पास कोयले का विशाल ढेर जमा होने से आसपास के घरों में धूल पहुंच रही है। स्थानीय लोगों में सांस संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद प्रबंधन निष्क्रिय बना हुआ है। कृपाराम साहू ने कलेक्टर से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि यदि समस्याओं के समाधान में देरी हुई तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
Read more :- कटघोरा में बाबा श्याम की महिमा का अद्भुत आलोक: भव्य निशान यात्रा ने पूरे नगर को किया भक्तिमय







