खबर का असर : नगर निगम के पुस्तकालय का मुद्दा उठा सामान्य सभा की बैठक में
नमस्ते कोरबा : नगर निगम के सामान्य सभा में आज महापौर संजू देवी राजपूत के द्वारा नगर निगम का बजट पेश किया गया, सदन में नगर निगम के पुस्तकालय को लेकर पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के पार्षद अब्दुल रहमान एवं राताखार से कांग्रेस पार्षद रवि चंदेल ने घंटाघर के समीप स्थित पुस्तकालय की जर्जर हो चुकी स्थिति पर ध्यान आकर्षण कराया एवं मांग की की नगर निगम की पुस्तकालय हेतु बजट में प्रावधान किया जाए एवं उसे ऐसा बनाया जाए की उसकी चर्चा पूरे राज्य में हो,
बता दें कि नमस्ते कोरबा न्यूज़ पोर्टल के द्वारा आज नगर निगम के पुस्तकालय को लेकर *शहर के हृदय स्थल घंटाघर के समीप बने नगर निगम के पुस्तकालय का बुरा हाल,यहां पहुंच रहे पुस्तक प्रेमियों और युवा हो रहे हैं मायूस* शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की थी, इस मामले को नगर निगम के सदन में रखने के लिए दोनों जनप्रतिनिधियों का साधुवाद,अब देखना होगा कि सत्ता पक्ष कैसे और कितनी जल्दी इस पुस्तकालय की स्थिति सुधारने की पहल करता है,
देखें वीडियो में,कैसे मिट्टी के बर्तनों की बिक्री करने वाले कुम्हारो को फुटपाथ से हटाया नगर निगम ने