Saturday, August 16, 2025

कोरबा गोकुल नगर गौठान में भूख, प्यास और लापरवाही ने ली मासूम जान,सभापति बोले यह गौ हत्या है,दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Must Read

कोरबा गोकुल नगर गौठान में भूख, प्यास और लापरवाही ने ली मासूम जान,सभापति बोले यह गौ हत्या है,दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

नमस्ते कोरबा : कोरबा नगर निगम का गोकुल नगर गौठान,जो गायों की सेवा और देखरेख के लिए बनाया गया था, अब मौत का अड्डा बन चुका है। बुधवार को नगर निगम के सभापति नूतन सिंह राजपूत ने यहां औचक निरीक्षण किया और जो दृश्य देखा, उसने हर किसी का दिल दहला दिया।

सूचना मिलने पर कि गौठान में गायें भूख और प्यास से मर रही हैं, सभापति मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने एक बछड़े को कुत्ते नोचते हुए और तीन-चार गायों को मरणासन्न अवस्था में तड़पते देखा। न तो चारा-पानी का कोई इंतजाम था, न देखरेख करने वाला कोई जिम्मेदार मौजूद।

रिकॉर्ड भी नदारद

निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि गौठान में कोई रजिस्टर तक नहीं है, जिसमें यह दर्ज हो कि गायों को कितना दाना-पानी दिया जा रहा है, कितनी गायें लाई जा रही हैं या कहां भेजी जा रही हैं।

सभापति का आरोप यह साधारण मौत नहीं, गौ हत्या है

राजपूत ने इस घटना को घोर लापरवाही और क्रूरता करार देते हुए कहा  “यह सामान्य मौत नहीं, बल्कि गौ हत्या है। दोषी चाहे निगम का अधिकारी हो, कर्मचारी, ठेकेदार या लेबर सप्लायर सभी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।”

थाने तक पहुंचा मामला

सभापति, कोरबा के गौ रक्षकों और सेवकों के साथ रामपुर सिविल लाइन थाने पहुंचे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, घटना की भनक लगते ही निगम अमले में हड़कंप मच गया। कुछ अधिकारी थाने पहुंचे और खुद की जांच कराने का आवेदन दिया। उनका कहना है कि दोषी पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

सुबह होगा पोस्टमार्टम आगे क्या?

मृत गायों का पोस्टमार्टम सुबह किया जाएगा। अब देखना होगा कि इस मामले में जिम्मेदारों को सजा मिलती है या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा। सभापति ने साफ चेतावनी दी है  “अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करूंगा।”

गौठान की पूरी घटना को सोशल मीडिया के माध्यम से युवा अधिवक्ता अब्दुल नफीस खान ने उठाया था,वह किसी कार्य से गोकुल नगर की तरफ गए थे तो अनायास उनकी नजर इस गौठान पर पड़ गई जहां उन्होंने मवेशियों की दुर्दशा को देखा तो उनसे रहा नहीं गया। गौठान के नजदीक से अंदर का हाल देखा तो उनका भी दिल दहल उठा। उन्होंने इस पूरे क्षेत्र की वीडियो बनाते हुए साझा किया है।

Read more :- रानी को मिला उसका राजा,रानी झरने से सवा किलोमीटर आगे मिला विशाल ‘राजा झरना’, ऊंचाई और सुंदरता में रानी झरने को भी पीछे छोड़ा

*स्वतंत्रता दिवस पर MJM हॉस्पिटल का अनोखा तोहफ़ा‘लाड़ली स्वागत उत्सव’ में बेटियों के जन्म पर ऑपरेशन चार्ज बिल्कुल निःशुल्क*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

जन्माष्टमी पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किए भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन,पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की

जन्माष्टमी पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किए भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन,पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन...

More Articles Like This

- Advertisement -