Wednesday, May 7, 2025

कोरबा में रविवार रात भीषण सड़क दुर्घटना,दो ट्रकों  की टक्कर के बाद लगी आग, एक चालक की दर्दनाक मौत 

Must Read

कोरबा में रविवार रात भीषण सड़क दुर्घटना,दो ट्रकों  की टक्कर के बाद लगी आग, एक चालक की दर्दनाक मौत

नमस्ते कोरबा :- कोरबा में रविवार रात एक भीषण दुर्घटना में दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई। इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर केबिन में फंसकर जिंदा जल गया, जबकि दूसरा चालक घायल हो गया।

मृतक ड्राइवर की पहचान 30 वर्षीय परमेश्वर मांझी के रूप में हुई है, जो पथलगांव का निवासी था और कोरबा टीपी नगर से लोड के लिए रानी अटारी जा रहा था।

दुर्घटना दर्री थाना क्षेत्र के गेरवाघाट पुल के आगे रात 3 बजे हुई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों ट्रकों में टक्कर होने की आवाज सुनकर वे बाहर आए और देखा कि दोनों ट्रक आग की लपटों में घिरे हुए थे। आग इतनी भयंकर थी कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू नहीं पाया जा सकता था।

दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया

दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जल चुका था। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक पहले से सड़क पर ब्रेकडाउन कर खड़ा हुआ था, जहां कोरबा की तरफ से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

मृतक ड्राइवर के परिजनों को सूचित किया गया

मृतक ड्राइवर के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

Read more :- छात्रों ने अपने भविष्य के डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने की कोशिश की, शहर के चार केंद्रों में हुई नीट की परीक्षा

चिराग तले अंधेरा: बिजली संकट से जूझता ऊर्जाधानी कोरबा

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,560SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

बांगो डैम का जलस्तर कम होने से प्रभावित हुआ सतरेंगा पर्यटन स्थल,कॉटेज की सुविधा की गई बंद 

बांगो डैम का जलस्तर कम होने से प्रभावित हुआ सतरेंगा पर्यटन स्थल,कॉटेज की सुविधा की गई बंद नमस्ते कोरबा :...

More Articles Like This

- Advertisement -