Saturday, December 27, 2025

कोरबा में हिंदुत्व हुंकार रैली, धर्मांतरण पर कठोर कानून की मांग

Must Read

कोरबा में हिंदुत्व हुंकार रैली, धर्मांतरण पर कठोर कानून की मांग

नमस्ते कोरबा : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से रविवार को ओपन थियेटर घंटाघर मैदान में हिंदुत्व हुंकार रैली का आयोजन किया गया। धर्मांतरण, कथित लव जिहाद, लैंड जिहाद और गौ-तस्करी जैसे मुद्दों को लेकर आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए।

रैली के मुख्य वक्ता तेलंगाना के विधायक और हिंदूवादी नेता टी. राजा सिंह ने मंच से तलवार लहराते हुए कहा कि “धर्म की रक्षा के लिए हर हिंदू के घर में एक तलवार जरूर होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के कई मामले सामने आ रहे हैं और हिंदुओं को इसके खिलाफ जागरूक होकर तैयार रहना होगा।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण रोकने के लिए कानून बनाने की घोषणा की है। आने वाले विधानसभा सत्र में इस पर कठोर कानून लाया जाएगा, जिससे समाज को सुरक्षा मिलेगी।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक सतेंद्र नाथ दुबे, प्रांत मंत्री विभूतिभूषण पांडेय, अध्यक्ष संतोष अग्रवाल और राणा मुखर्जी भी मंच पर मौजूद रहे। रैली में भारी भीड़ जुटी, जिससे सुरक्षा बलों को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मंच और आसपास अव्यवस्था के बावजूद रैली संपन्न हुई। मंच के नीचे मौजूद युवा लगातार ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते रहे।

हिंदूवादी नेताओं के fiery भाषणों और धर्मांतरण पर सख्त कानून की मांग ने इस रैली को राजनीतिक और धार्मिक दृष्टि से चर्चा का विषय बना दिया है।

Read more :- बालको में छाया घना कोहरा,हिल स्टेशन सा नजारा देख लोग हुए मंत्रमुग्ध

कोरबा में होगा दिव्य श्रीराम कथा महोत्सव, जगतगुरु रामभद्राचार्य जी करेंगे प्रवचन

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,370SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा नमस्ते कोरबा :- जिले में धान खरीदी...

More Articles Like This

- Advertisement -