Thursday, March 13, 2025

कोरबा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पत्रकारों से की चर्चा फिर मेडिकल कॉलेज,अस्पताल का किया निरीक्षण 

Must Read

कोरबा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पत्रकारों से की चर्चा फिर मेडिकल कॉलेज,अस्पताल का किया निरीक्षण

नमस्ते कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शुक्रवार को कोरबा प्रवास पर रहे। वे रायपुर के शंकर नगर स्थित शासकीय निवास से सड़क मार्ग से होकर कोरबा पहुंचे। रास्ते में जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। शहर के सीएसईबी व्हीआईपी विश्राम गृह पहुंचने पर जिला भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने उनका उत्साह के साथ जोरदार स्वागत किया।

दोपहर भोजन के बाद मंत्री श्री जायसवाल सीएसईबी के सीनियर क्लब में पहुंचे। जहां कोरबा जिले के संगठन प्रभारी के रूप में उन्होंने संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के तैयारी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के तर्ज पर लोकसभा चुनाव के लिए पुन: उसी गति एवं उसी ऊर्जा के साथ काम करने के लिए चार्ज किया।

*पत्रकार वार्ता में बताई अपनी प्राथमिकता*

संगठन की बैठक के बाद मंत्री माननीय मंत्री श्री जायसवाल पत्रकार वार्ता में पहुंचे। जहां कोरबा प्रेस क्लब के सचिव दिनेश राज व पत्रकार सोसायटी के अध्यक्ष एवं कोरबा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जायवाल ने प्रेस क्लब परिवार की ओर से उनका स्वागत किया।

Read more:-कोरबा पुलिस की बड़ी कामयाबी 4 साल पहले लापता युवती की हत्या का मामला सुलझाया,आरोपी गिरफ्तार

वहीं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन से जगदीश पटेल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। पत्रकारों से चर्चा करते मेरे लिए यह बड़े सौभाग्य व हर्ष का विषय है कि जिस जिले का मैं जिला प्रभारी के रूप में 2 साल तक कार्य किया वहां कैबिनेट मंत्री बनने के बाद आज संगठनात्मक बैठक लेने आया हूं। उन्होंने आगे स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अपनी प्राथमिकता बताई।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट अस्पतालों से भी बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए सरकारी अस्पतालों का लगातार दौरा करते हुए वहां की कमी एवं आवश्यकताओं को जानकर उसे हल करने की कोशिश कर रहा हूं। आने वाले समय में सरकारी अस्पतालों में उत्कृष्ट सेवा मिलेगी।

*मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का किया निरीक्षण*

संगठन की बैठक व प्रेस वार्ता के बाद मंत्री श्री जायसवाल 10वें जिले के रूप में कोरबा के मेडिकल कॉलेज व मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने बारिकी से निरीक्षण करते हुए चिकित्सा अधिकारियों व स्टाफ से मुलाकात की। मेडिकल कॉलेज में उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली। उनसे चर्चा करते हुए कॉलेज व अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं समेत कमी व जरूरतों को जाना।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -