Friday, October 17, 2025

*अपना घर सेवा आश्रम घंटाघर कोरबा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

Must Read

*अपना घर सेवा आश्रम घंटाघर कोरबा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

नमस्ते कोरबा : कोरबा स्थित अपना घर सेवा आश्रम में विश्व हिंदू परिषद के नागेंद्र शर्मा जी, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ. संजय वैष्णव, आयुष मेडिकल एसोसिएशन के डॉ. सुरेंद्र मिश्रा जी, आरोग्य भारती के विजय राठौर जी और डॉ. राजेश राठौर जी के संयुक्त प्रयास से एक व्यापक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का उद्देश्य आश्रम में निवास कर रहे मानसिक रूप से विक्षिप्त, बेसहारा और आश्रयहीन प्रभुजनों के स्वास्थ्य की देखभाल करना था। शिविर में सभी निवासियों का बी.पी., शुगर, और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उपस्थित डॉक्टरों ने प्रत्येक व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से उनकी स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा की और उनकी तकलीफों के आधार पर आवश्यक दवाइयां वितरित कीं।

डॉक्टरों और संगठनों ने निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिससे न केवल प्रभुजनों को चिकित्सा सहायता प्राप्त हुई, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। इस शिविर ने स्वास्थ्य देखभाल के महत्व को रेखांकित करते हुए मानवता की सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

स्वास्थ्य शिविर के समापन के अवसर पर राणा मुखर्जी जी ने सभी सहयोगी डॉक्टरों और संगठनों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें फूल के पौधे भेंट किए। ये पौधे पर्यावरण संरक्षण और सेवा भावना के प्रतीक के रूप में प्रदान किए गए।

अपना घर सेवा आश्रम मानसिक रूप से विक्षिप्त, बेसहारा और आश्रयहीन व्यक्तियों को आश्रय, भोजन और देखभाल प्रदान करने वाला एक प्रतिष्ठित संस्थान है। यह आश्रम समाज के सहयोग से संचालित होता है और यहां निवास कर रहे प्रभुजनों की सेवा और देखभाल का कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ किया जाता है।

आश्रम की ओर से सभी डॉक्टरों, संगठनों और समाज के सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। आश्रम भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से समाज की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

*अपना घर सेवा आश्रम – सेवा, जतन और मानवता का एक उदाहरण।*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ शासन...

More Articles Like This

- Advertisement -