कोरबा में हरितालिका तीज की धूम, बाजारों में उमड़ा श्रद्धा और उत्साह
नमस्ते कोरबा : कोरबा के बाजारों में मंगलवार को हरितालिका तीज के अवसर पर सुबह से ही खरीदारी का माहौल देखने को मिला। महिलाएं श्रृंगार सामग्री, पूजा-सामग्री और मिठाई की दुकानों पर जुटीं। सजी-धजी गलियों में त्यौहार का रंग साफ झलक रहा था। मुख्य चौक-चौराहों से लेकर गलियों तक गुझिया, मिठाई और श्रृंगार की दुकानों की रौनक ने पर्व की खुशियाँ बढ़ा दी।
हरितालिका तीज के अवसर पर विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। वहीं, कई कुंवारी कन्याएं उत्तम वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत करती हैं। इस वर्ष कई पुरुष भी अपनी पत्नियों के साथ व्रत रखकर इस पर्व की भावना को और मजबूत कर रहे हैं।
पौराणिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन माता पार्वती ने कठोर तपस्या कर भगवान शिव को अपने जीवनसाथी के रूप में प्राप्त किया था। यही कारण है कि हरितालिका तीज स्त्री-शक्ति, श्रद्धा और अटूट प्रेम का प्रतीक बन गया है। बाजारों में त्योहार की रौनक और लोगों की भक्ति ने इस पर्व को कोरबा में और भी खास बना दिया।
Read more :- त्याग तपस्या और हौसले की मिसाल,साइकिल से 7 राज्यों की यात्रा पूरी कर कोरबा पहुँचे मध्यप्रदेश के जितेंद्र झा