Tuesday, July 15, 2025

कुसमुंडा के गेवरा बस्ती बरपाली में ज्ञान मंदिर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन

Must Read

कुसमुंडा के गेवरा बस्ती बरपाली में ज्ञान मंदिर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन

नमस्ते कोरबा :- कुसमुंडा के गेवरा बस्ती बरपाली में ज्ञान मंदिर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, वहीं भाजपा नेता विकेश झा कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के प्राचार्य चेतन शर्मा ने स्वागत भाषण में अतिथियों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय की उपलब्धियाँ गिनाईं।

कार्यक्रम मे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि वर्षा के बीच इस प्रकार के भव्य आयोजन की व्यवस्था करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, जिसके लिए विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन हो रहे हैं। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों की रुचि आधारित और कौशल आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके।

उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि लक्ष्य तय करके आगे बढ़ो, शिक्षा ही आगे बढ़ने का माध्यम है। जब तक खुद आगे नहीं बढ़ोगे, तब तक कोई तुम्हें आगे नहीं ले जाएगा। उन्होंने कहा कि “गरीब पैदा होना कोई अपराध नहीं, लेकिन गरीब मरना एक बहुत बड़ी विफलता है।विधायक ने स्कूली के लिए एक अच्छा टॉयलेट एवं अन्य संसाधनों की शीघ्र उपलब्धता का आश्वासन भी दिया। साथ ही “

वहीं भाजपा नेता विकेश झा ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए शिक्षा को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताया उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का सबसे बड़ा महत्व है बिना शिक्षा अर्जित के हम जीवन के किसी भी मुकाम को हासिल नहीं कर सकते उन्होंने कहा कि शिक्षा से जीवन में उजियारा आता है उन्होंने कहा कि शिक्षा से हम समाज में अपनी पहचान स्थापित करते हैं उन्होंने स्कूली बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जीवन में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों से निराश न होकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए तत्पर रहना चाहिए,

स्कूली बच्चों को अपने माता-पिता और गुरु चरणों का सदैव सम्मान करने के साथ ही उनके मार्गदर्शन और ज्ञान में अपने जीवन को संवारने की सीख दी गुरदीप सिंह ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने और अच्छे से पढ़ाई करने के लिए कहा इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा स्कूली बच्चों को पेन कॉपी और पेंसिल रबर कटर बाटी गई स्कूली टीचरों को भी डायरी और पेन देकर सम्मान किया गया बच्चों में गजब का उत्सव देखा गया l

मंच संचालन एन. के. शर्मा ने किया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे स्कूल के टीचर स्टाफ सरिता सिंह मैडम केसर सारथी मैडम निर्मलजीत कौर मैडम धन रात्रे मैडम सुमन सिद्धि मैडम अरुण शारदा मैडम रेनू मैडम प्रियंका मैडम आदि स्टाफ मौजूद थे,

Read more:- अगर आपने HSRP नंबर प्लेट नहीं लगवाया है,तो हो जाएं सावधान,जिला परिवहन विभाग कर रहा है कार्यवाही

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,810SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

टाटा वर्कशॉप में कोबरा निकलने से मचा हड़कंप, अविनाश यादव ने किया सफल रेस्क्यू

टाटा वर्कशॉप में कोबरा निकलने से मचा हड़कंप, अविनाश यादव ने किया सफल रेस्क्यू नमस्ते कोरबा : टाटा वर्कशॉप के...

More Articles Like This

- Advertisement -