गर्मी का लाकडाउनः गलियां और सड़कें सुनसान,गर्मी के बढ़ते तापमान के कारण कूलर,एसी,और पंखे भी नाकाफी
नमस्ते कोरबा : कोरबा में सूर्यदेव मंगलवार को अपना प्रचंड रूप दिखा रहे हैं । मौसम विभाग के मुताबिक अब अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ेगा। तेज धूप के कारण सड़कें सुनसान रहीं। बाजार में चहल-पहल कम दिखाई दी। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग शीतल पेय का सहारा लेते दिखाई दिए। सबसे ज्यादा भीड़ गन्ने के जूस की रेहड़ी पर दिखाई दी। दिन भर निकली धूप से गर्मी ने सबके पसीने छुड़ाए। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में आसमान साफ रहने से तेज धूप निकलेगी, जिससे तापमान में और इजाफा होगा।
कोरबा में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तो लोग बेहाल हो गए। गर्मी से बचने के लिए पेय पदार्थों का सेवन करते रहे। धूप से बचने के लिए सिर पर कैप, रुमाल और अंगोछा रखकर घर से बाहर निकल रहे थे। सुबह से ही गर्मी बढ़नी शुरू हो गई थी जो दोपहर होते ही होते भीषण हो गई ।

इस वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी के बढ़ते तापमान के कारण कूलर, एसी, और पंखे भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। विशेष रूप से जिले के शहरी क्षेत्र में लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं,लोग घरों में ही रहकर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे हैं।







