Tuesday, November 11, 2025

*सूखाग्रस्त घोषित कर मुआवजा की मांग को लेकर क्षेत्र के किसान ने सौपे ज्ञापन,कम बारिश के चलते किसानो की फसल हुई खराब*

Must Read

*सूखाग्रस्त घोषित कर मुआवजा की मांग को लेकर क्षेत्र के किसान ने सौपे ज्ञापन,कम बारिश के चलते किसानो की फसल हुई खराब*

दीपक गर्ग की रिपोर्ट 

*गरियाबंद * देवभोग ब्लॉक के समस्त किसान आज क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को मुआवजा देने को लेकर बड़ी संख्या में तहसील दफ्तर पहुंचकर ज्ञापन सौपे। यहां यह बता दे की अल्प वर्षा के चलते खेतों में दरारें पड़ने लगे हैं। और फसल का होना मुश्किल हो गया है। जिसके चलते क्षेत्र के किसानों के माथे में चिंता की लकीरें साफ दिख रही है। किसानों का कहना है कि कम बारिश के चलते अभी तक रोपा, बियासी तक नहीं हो पाया है और आने वाला समय में अगर बारिश होती भी है तो फसल का होना मुश्किल है। क्योंकि कई जगह फसल खराब होकर जलने लगा है। इसी के चलते किसानों के माथे पर चिंता साफ दिखाई दे रही है। जिसके कारण आज देवभोग क्षेत्र के समस्त किसान तहसील कार्यालय पहुंचकर इस क्षेत्र को सूखा घोषित कर मुआवजा की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौपे।

*अकाल ग्रस्त कर मुवावाजा कि राशी सरकार दे* किसानों का कहना है कि शासन प्रशासन को चाहिए की वास्तविक भौतिक सत्यापन करते हुए देवभोग के क्षेत्र को अकाल ग्रस्त घोषित करें और किसानों को तत्काल सूखा राहत राशि प्रदान की जाए। किसानों का यह भी कहना है कि इस क्षेत्र के किसान व्यापारी व शासन से कर्ज लेकर खेती किसानी करते हैं। लेकिन पर्याप्त बारिश नहीं होने के चलते धान फसल के अलावा अन्य फसल भी खराब हो चुकी है। किसान कर्ज की बोझ में दबे हुए हैं। वर्तमान में किसानों द्वारा फसल बीमा कराया जा रहा है और अभी भी कई सारे किसान बीमा से वंचित रह गए हैं। ।

इसी बीच देवभोग तहसीलदार गेंदालाल साहू का कहना है कि अभी वर्तमान में पटवारीयो के द्वारा गिरदावरी का कार्य किया जा रहा है। गिरदावरी रिपोर्ट आने के बाद ही रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों के पास प्रेषित किया जाएगा ।इसके पहले एक सर्वे रिपोर्ट भी आ चुकी है जिसे हमने उच्च अधिकारी को प्रेषित कर चुके हैं जिससे कि इस क्षेत्र को सुखा आसंकित क्षेत्र के रूप में भी चिन्नाकित किया जा चुका है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सीएसईबी चौक पर अवैध पोस्टरों की दीवार शहरवासी परेशान, हादसे का बढ़ा खतरा

सीएसईबी चौक पर अवैध पोस्टरों की दीवार शहरवासी परेशान, हादसे का बढ़ा खतरा नमस्ते कोरबा :- कोरबा के महत्वपूर्ण सीएसईबी...

More Articles Like This

- Advertisement -