Thursday, July 17, 2025

गांव की बहू का सिविल जज पद पर चयन होने पर ग्रामीणों ने किया सम्मान

Must Read

गांव की बहू का सिविल जज पद पर चयन होने पर ग्रामीणों ने किया सम्मान

नमस्ते कोरबा । कोरबा जिला अन्तर्गत मड़वारानी के समीप लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर बसे आदिवासी बाहुल्य गांव ठरकपुर की होनहार बहू अंजू कंवर का सिविल जज के पद पर चयन होने से समूचा गांव गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

अंजू कंवर का ग्रामवासियों ने एक समारोह आयोजित कर नागरिक अभिनंदन किया। इस तरह की कठिन प्रतिस्पर्धा वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होते हैं लेकिन निर्धारित मापदण्डों को पूरा करने वाले कुछ गिने चुने ही सफल हो पाते हैं जिनमें से अंजू कंवर भी एक है। वास्तव में इस मुकाम को हासिल करने वाली अंजू की कहानी बहुत ही रोचक और प्रेरणादायी है। आईए जानते हैं, कौन है अंजू और उसने इस सफर को कैसे पूरा किया।

ग्राम पंचायत गाड़ापाली के आश्रित ग्राम ठरकपुर की बहू अंजू कंवर का विवाह ठरकपुर के अर्जुन िंसंह कंवर के साथ वर्ष 2010 में हुआ। अर्जुन सिंह कंवर, अंजू से विवाह पूर्व ही शिक्षा कर्मी वर्ग तीन के पद पर पदस्थ रहे हैं। अंजू कंवर इससे पहले शिक्षा कर्मी वर्ग दो के पद पर कार्यरत थी तत्पश्चात लैब टेक्निशियन के पद पर पदस्थ रही हैं। अंजू के पिता स्वयं एक सेवानिवृत्त जज रह चुके हैं। वर्तमान में अर्जुन और अंजू की दो संतानें हैं।

स्वयं में कुछ कर गुजरने का जज्बा

स्वयं में कुछ कर गुजरने का जज्बा ही अंजू को इस मुकाम तक पहुंचाया है वर्ना गृहस्थी और दो बच्चों की जिम्मेदारी सम्हालते हुए कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर में स्वयं को खरा साबित करते हुए मंजिल हासिल करना आसान कार्य नहीं है। अंजू ने अपनी सफलता के पीछे प्रमुख प्रेरणा अपने पिता फूलसिंह कंवर सेवानिवृत्त जज, पति अर्जुन सिंह कंवर, बड़ी ननद स्वास्थ्य कर्मी गणेशी कंवर, बड़े ननदोई डॉ. उत्तम सिंह कंवर सहित अन्य परिजनों के सतत सहयोग व उत्साहवर्धन को महत्वपूर्ण मानती हैं। अंजू का यह सफर साबित करता है कि जहां चाह, वहां राह। अंजू का मानना है कि दृढ़ संकल्प और ईमानदारी से की गई कड़ी मेहनत का परिणाम सदैव सुखदायी होता है।

नागरिक अभिनंदन करते हुए ग्रामीणों ने कहा अन्य लोगों के लिए है अंजू प्रेरणादायी

नागरिक अभिनंदन करते हुए सेवानिवृत्त रेलवे चिकित्सक डा. श्यामलाल कंवर ने कहा कि वास्तव में अंजू ने जिस मुकाम को हासिल किया है अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायी है क्योंकि उसने नौकरी के साथ ही दो बच्चों के परिवरिश की जिम्मेदारी निभाते हुए परीक्षा की तैयारियां के लिए कड़ी मेहनत की और सफलता हासिल किया।

उन्होंने आगे कहा कि अंजू ने समूचे गांव को गौरवान्वित करने के साथ ही आदिवासी समाज का मान बढ़ाया है। उन्होंने यह भी कहा कि अवसर सभी को मिलते हैं, हासिल उसी को होता है जिसके अन्दर उसे हासिल करने की पूरी ललक और निष्ठापूर्वक मेहनत करने की क्षमता होती है। सम्मान स्वरूप अंजू को जिला न्यायालय कोरबा में पदस्थ शीघ्रलेखक कुलदीप सिंह पैकरा, कोरबा जिला पुलिस आरक्षक अशोक सिंह कंवर के करकमलों से आदिवासी प्रतीक चिह्न भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।

अभिनंदन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष करतला सुनीता कंवर, विशिष्ट अतिथि डॉ. श्यामलाल कंवर उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्ष ग्राम संरपंच गीता कंवर थीं। मंचस्थ अतिथियों में गांव के उप सरपंच प्रताप सिंह कंवर, पूर्व उप सरपंच संतोष सिंह कैवर्त, प्रतिष्ठित नागरिक झाड़ूसिंह कंवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गांव के सभी युवा,स्त्री-पुरूष व बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन लखन चौहान ने किया जबकि आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप सिंह पैकरा ने रहे।

Read more:-छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के पहले बजट में कोरबा के लिए खुला पिटारा,500 करोड़ की बड़ी सौगात मिली

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,820SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

बारिश शुरू होते ही शहर के सड़कों से आने लगी बजरी बाहर,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को चलना हुआ मुश्किल,नेता लगा रहे हैं एक दूसरे पर...

बारिश शुरू होते ही शहर के सड़कों से आने लगी बजरी बाहर,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को चलना हुआ मुश्किल,नेता लगा...

More Articles Like This

- Advertisement -