गणेश उत्सव में गणपति भजन “ओम गजाननाय” धूम मचाएगा, संतोष केंवट द्वारा गाया स्तुति गान लोगों को काफी पसंद आ रहा
नमस्ते कोरबा। देवों में प्रथम पूज्य भगवान गजानन की विशेष आराधना का गणेश उत्सव 27 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहा है। विभिन्न एक से बढ़कर एक और आकर्षक पूजा पंडालों में जहां भगवान गणेश की छोटी-बड़ी आकृतियों और आकर्षक मुद्राओं वाली मूर्तियों की स्थापना कर अगले 10 दिनों तक उनकी पूजा-अर्चना भक्ति में लोग तल्लीन और रहेंगे वहीं पूजा पंडालों से लेकर घर-द्वार भगवान गणेश की स्तुति और भक्ति गीतों से गूंजते रहेंगे।
इस अवसर पर कोरबा अंचल के युवा संतोष कुमार केंवट का गया हुआ स्तुति गान गणपति भजन “ओम गजाननाय” लोगों को बेहद भा रहा है। काफी मधुर और कर्णप्रिय शैली में इस गीत/ भजन की प्रस्तुति पुरानी बस्ती कराते चौक,कोरबा निवासी संतोष कुमार केंवट ने दी है।
उन्होंने बताया कि गीत की रचना उन्होंने स्वयं की है और इसे उन्होंने स्वर दिया है। यूट्यूब में उनका यह गाना देखा और सुना जा सकता है।इस बार से पूजा पंडालों में भगवान गणेश की यह स्तुति लोगों को सुनाई देगी। संतोष कुमार केंवट ने नगरजनों, जिला वासियों से अपील की है कि वह भी उनके द्वारा प्रथम बार प्रस्तुत भगवान गजानन की स्तुति को अवश्य सुनें और लाइक, सब्सक्राइब कर हौसला बढ़ाएं।
आने वाले समय में संतोष कुमार द्वारा अपने अन्य स्वरचित गीतों को स्वर देने की तैयारी की जा रही है।
Read more :- राजनीति में 90 प्रतिशत ‘राज’ और केवल 10 प्रतिशत ‘नीति’ बची : कथावाचक पं. विजय शंकर मेहता