दर्री के नवनिर्मित श्री राधाकृष्ण पंचदेव मंदिर में भगवान के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
नमस्ते कोरबा – सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति दर्री के सफल प्रयास से नवनिर्मित श्री राधाकृष्ण पंचदेव मंदिर मंे भगवान के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी शामिल हुए और मंदिर में विराजमान गणेश जी, राधाकृष्ण, रामजानकी, लक्ष्मी विष्णु, दुर्गा जी, हनुमान जी की पूर्जा अर्चना कर दर्री क्षेत्र के साथ – साथ कोरबा जिले में सुख, समृद्धि, प्रगति, शांति आदि के लिए प्रार्थना की ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रभु श्री जगन्नाथ भगवान के पावन पर्व रथयात्रा की क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि आज भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के दिन आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उन्हें शामिल होने का सौभाग्य मिला ।
Read more :- कोरबा ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी का राखड़ बांध फूटा,खेतों में राखड़युक्त गंदा पानी घुसा