Friday, March 14, 2025

गुरू घासीदास की 268 वीं जयंती समारोह में पूर्व मंत्री जयर्सिंह अग्रवाल बतौर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल

Must Read

गुरू घासीदास की 268 वीं जयंती समारोह में पूर्व मंत्री जयर्सिंह अग्रवाल बतौर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल

नमस्ते कोरबा। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल टी पी नगर स्थित सतनाम प्रांगण में सतनाम कल्याण समिति कोरबा द्वारा आयोजित गुरू घासीदास की 268 वीं जयंती समारोह में बतौर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री अग्रवाल ने जैतखांभ एवं गुरूघासीदास बाबा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना किया।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने सामाजिक, आर्थिक विषमताओं तथा जातिवाद को समाप्त करके मानव-मानव एक समान का संदेश दिया था। श्री अग्रवाल ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने सतनाम पंथ की स्थापना की जिससे समाज के असहाय लोगों में आत्मविश्वास के साथ अन्याय से लड़ने की शक्ति का संचार हुआ।

कार्यक्रम में श्री अग्रवाल के साथ महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, यु आर महिलांगे, राकेश पंकज, पुष्पा पात्रे, नरायण कुर्रे, रवि खुंटे, दीपक टंडन, अविनाश बंजारे, डॉ. जय कुमार लहरे, आर डी भारद्वाज, विजय दिवाकर, अनिकेत पाटले, सरजू अजय, सत्येन्द्र डहरिया, रामचंद पाटले, दयाराम बघेल, धर्मेंद कोसले, रिंकु आदिले, गणेश खुंटे, सीमा कुर्रे, लखन लाल,

सोमनाथ, कुंती जांगडे़, मीना लहरे, एस आर अंचल, देव रत्नाकर, त्रिवेणी मिरी, जे पी कोसले, पुष्कर आदिले, लक्ष्य, लाभो सूर्यवंशी भी शामिल हुए और बाबा गुरू घासीदास के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संत शिरोमणि गुरू घासीदास के जीवनी पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर सतनाम समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे।

Read more:-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कोरबा के सतनाम भवन में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे,देखें कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

जिले में सड़क हादसे का सिलसिला जारी,नेशनल हाइवे मार्ग पर आज तड़के फिर हआ दर्दनाक हादसा, दो भाइयों की मौत 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -