कटघोरा में सज गई पटाखों की दुकानें, 70 दुकानों में वभिन्न वैरियटयों के पटाखे उपलब्ध
नमस्ते कोरबा : रोशनी के पर्व को उल्लास के साथ मनाने के लिए कटघोरा के मेला मैदान में पटाखों की दुकानें सज चुकी हैं। कई तरह के पटाखे बच्चों के साथ साथ बड़ो को भी पसंद आ रहे हैं।इस वर्ष पटाखों की रेंज में कई तरह के आकर्षक पटाखे आये हैं जो कि सभी पटाखे पूरी तरह भारतीय बाजार में निर्मित किये गए हैं।
मेला ग्राउंड में 70 दुकान लगी है जहां पटाखों की बिक्री जमकर हो रही है। हालांकि कम आवाज वाले पटाखों की खरीदारी ज्यादा लोग कर रहे हैं, जबकि युवाओं का रुझान ज्यादातर तेज आवाज पटाखों की तरफ अधिक है। बच्चों के बीच फुलझड़ी, धरपटक व अनार मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
कटघोरा से वासु अग्रवाल
Read more :- दीपावली पर बाजारों में भारी भीड़, शांतिपूर्ण त्यौहार के लिए कटघोरा पुलिस की पूरी तैयारी