आमजनों को आग से जागरूक करने के लिए अग्मिशमन दिवस पर निकाली गई फायर ब्रिगेड की रैली
नमस्ते कोरबा :- अग्निशमन दिवस पर शहर में फायर ब्रिगेड रैली निकाली गई. इस दौरान कोरबावासियों को आग लगने के कारणों के साथ बचाव के उपायों के प्रति जागरुक किया गया. रैली में डीजी फायर समेत विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहे.
गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है. इस तरह की घटनाओं को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से रैली निकाली गई,अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह अभियान 14 से 20 अप्रैल तक चलेगा। सात दिवसीय अग्निशमन सेवा दिवस पर शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिदिन अभियान चलाया जाएगा।
रैली की शुरुआत कोसाबाड़ी चौक से शुरू हुई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर सीतामढ़ी पर जाकर संपन्न हुई, फायर ब्रिगेड कि सभी गाड़ियों में आग से सुरक्षा के लिए बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया,