Saturday, December 27, 2025

एसईसीएल मानिकपुर जी.एम कार्यायल के सामने खड़ी एंबुलेंस में लगी आग,एंबुलेंस पूरी तरह जल के खाक

Must Read

 एसईसीएल मानिकपुर जी.एम कार्यायल के सामने खड़ी एंबुलेंस में लगी आग,एंबुलेंस पूरी तरह जल के खाक

नमस्ते कोरबा : SECL कोरबा जीएम ऑफिस के सामने खड़ी एक निजी एम्बुलेंस में सोमवार को आग लग गई,SECL और नगर निगम की दमकल वाहनें मौके पर पहुंचीं। हालांकि तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जल चुकी थी।

आग लगने के बाद ऑफिस में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकल आए। सुरक्षा के लिए सड़क के दोनों तरफ आवाजाही रोक दी गई। एसईसीएल कर्मी शैलेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद विभागीय एंबुलेंस को तुरंत मौके पर बुलाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस एसईसीएल विभाग में ठेके पर काम करती थी। इसका उपयोग मानिकपुर खदान के कर्मियों को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाता था। घटना के दिन सोमवार की सुबह ड्राइवर एंबुलेंस को पेड़ के नीचे खड़ी कर कहीं चला गया.

बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में नंबर प्लेट भी नही लगी थी। जिससे पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। वहीं इस घटना के बाद जवाबदार अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे है।एसईसीएल प्रबंधन द्वारा ठेके पर एंबुलेंस किराये पर लिया गया है,जिस पर नंबर प्लेट भी नही लगा था।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग दुर्घटनावश लगी या फिर किसी ने जानबूझकर लगाई। ऐसे में बिना नंबर प्लेट के एंबुलेंस के परिचालन व आग लगने की घटना ने एक बार फिर एसईसीएल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा दिये है।

Read more :- कोरबा ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा कोरबा जिले के मदनपुर गांव में

कोरबा में रविवार रात भीषण सड़क दुर्घटना,दो ट्रकों  की टक्कर के बाद लगी आग, एक चालक की दर्दनाक मौत 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,370SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा नमस्ते कोरबा :- जिले में धान खरीदी...

More Articles Like This

- Advertisement -