132 केवी सबस्टेशन में लगी आग, दमकल ने पाया आग पर काबू
नमस्ते कोरबा : एच.टी.पी.पी प्रेम नगर चौक के पास स्थित 132 के. व्ही सबस्टेशन से जोरदार धमाके की आवाज आने के बाद बिजली व्यवस्था बाधित हो गई।जानकारी मिलने के बाद सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर नंबर 3 के कैपेसिटर बैंक में आग लग गई जिससे जिले के 7 फ़ीडर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई।
आग पर काबू पाने सीएसईबी के विभागीय दमकल की टीम ने लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,एक सप्ताह पूर्व ही सीएसईबी संयंत्र के पावर ट्रांसफार्मर में आग लगने से लगभग 100 करोड़ का नुकसान प्रबंधन को हुआ वही कुछ दिन बाद ही घटी इस घटना से विद्युत कंपनी के अधिकारियों पर मेंटेनेंस के नाम पर लापरवाही बरतने का आरोप लग रहे है,