Thursday, July 31, 2025

पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल से सिंचाई कॉलोनी दर्री के निवासियों ने लगाई गुहार

Must Read

पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल से सिंचाई कॉलोनी दर्री के निवासियों ने लगाई गुहार

नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले के दर्री क्षेत्र स्थित सिंचाई कॉलोनी और आसपास की बसाहट वाले ऐसे परिवारों के लोगों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात कर सामूहिक ज्ञापन सौंपते हुए अपने घरों को उजाड़ने से बचाने की फरियाद लगाई।

जिनके मकान सीएसईबी के 1320 मेगावॉट के प्रस्तावित ताप विद्युत संयंत्र परियोजना निर्माण के दायरे में आ रहे हैं। बस्तीवासियों ने अवगत कराया कि उस पूरे क्षेत्र में सिंचाई विभाग के निवासरत कर्मचारियों के 47 मकान उस दायरे में आ रहे हैं जबकि पुराने जर्जर हो चुके सिंचाई विभाग के ही 42 मकानों में लगभग 50 साल से दूसरे लोग निवासरत हैं। इसी प्रकार से सिंचाई विभाग की खाली पड़ी हुई जमीन पर 105 अन्य ऐसे लोग अपना मकान अथवा झोपड़ी बनाकर निवासरत हैं। इस प्रकार से इस परियोजना के दायरे में कुल 194 परिवारों के आशियाने आ रहे हैं जिनमें से 47 मकान सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के हैं।

Read more:-गुनहगार बचेंगे नहीं, हम आपकी प्रतिभा का सौदा करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंच कर रहेंगे : CGPSC पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ट्वीट

मुलाकात के समय उन्होंने बताया कि सीएसईबी और सिंचाई विभाग के बीच हुई सहमति के आधार पर विभागीय कर्मचारियों के लिए अलग से व्यवस्था किए जाने की बात हुई है लेकिन इसके अलावा इस परियोजना से प्रभावित होने वाले शेष 155 परिवारों के संबंध में किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की कोई जानकारी नहीं है।

बस्तीवासियों ने बताया कि लगभग 45-50 सालों से वे उस क्षेत्र में निवास कर रहे हैं और वर्तमान समय में उनकी दूसरी पीढ़ी चल रही है। वहां निवास करने के लिए उनके द्वारा एक तरफ जहां सीएसईबी को बिजली बिल का नियमित भुगतान किया जाता है तो दूसरी तरफ पानी, सड़क अथवा अन्य सुविधाओं के नाम पर नगर पालिक निगम को विधिवत् कर का भुगतान भी किया जाता है। आज जब उनके ऊपर इस तरह की अप्रत्याशित विपदा आन पड़ी है तो न ही सिंचाई विभाग और न ही किसी और एजेंसी को उन परिवारों के बसाहट की चिंता है।

ज्ञापन में अपनी मांग रखते हुए कहा है कि उक्त भूखण्ड की जरूरत सरकार को है तो उसे खाली करने के लिए वे सभी तैयार हैं लेकिन उससे पहले तोड़े जाने वाले झुग्गी-झोपड़ी के प्रभावित परिवारों शासन द्वारा उचित मुवाअजा दिलाए जाने के साथ ही रूमगरा क्षेत्र में सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन पर अथवा अन्य उपयुक्त स्थान पर बसाहट के लिए भूखण्ड उपलब्ध कराया जाए ताकि वे अपना नया आशियाना बनाकर सुकून से विस्थापित हो सकें।

पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने के लिए प्रभावित हो रहे परिवारों से लगभग 25-30 महिला पुरूष पहुंचे थे जिनमें इमरान मेमन, सूरज वर्मा, हामिदउन खान, नरगिस, चंद्र सोनी, गणेशि शुक्ला, बसंती नायक, इकलास मेमन, ऊषा साहू, हेमलता कश्यप, सुनीति साहू, केशर सोनी व माधुरी सोनी व अन्य थे।

 

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें वीडियो

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -