अंतरिम बजट को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दी अपनी प्रतिक्रिया
नमस्ते कोरबा :-अंतरिम बजट को लेकर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी वर्ग इस बजट से खुश नहीं है, क्योंकि इस बजट में किसी भी वर्ग के लिए कुछ नहीं हैं।
Read more:-कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम कटघोरा ने की अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही,रात तक चलती रही कार्यवाही
इस बजट में महिला, किसान, युवा, श्रमिक, मजदूर, कर्मचारियों के साथ-साथ शिक्षा, चिकित्सा, बिजली-पानी, सड़क आदि क्षेत्र के लिए इस बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं हैं। इस बजट से देशवासी आस लगाये बैठे थे। उन्हें आशा थी कि इस बजट से देश में प्रगति आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।