जो जमीन खाली है वह हमारी है की तर्ज पर हो रहा है अतिक्रमण, शहर का कोई भी खाली कोना नहीं बचा जहां ठेला और गुमटी नहीं लगा हो
नमस्ते कोरबा : शहर में अतिक्रमण की स्थिति यह हो गई है कि लोगों को जहां भी खाली जमीन दिख रही है वहां अतिक्रमण कर ठेला या गुमटी लगा रहे हैं, और इन सब के बीच नगर निगम का संपदा विभाग तथा अतिक्रमण दस्ता आंख बंद करके बैठा हुआ है,
मामला स्मृति उद्यान के सामने का है जहां नगर निगम द्वारा आवंटित दुकानों के व्यवसाईयों द्वारा जिला कलेक्टर को जनदर्शन में आवेदन दिया गया है और बताया गया कि उनके दुकान के सामने किसी व्यक्ति ने 15*15 का ठेला लगा दिया है, जिससे उन्हें दुकान संचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व्यवसाईयों ने बताया कि उनके द्वारा नियमित रूप से नगर निगम का टैक्स अदा किया जा रहा है.एवं पूर्व में भी कई बार इस अतिक्रमण के बारे में लिखित शिकायत की जा चुकी है इसके बावजूद भी किसी प्रकार की कार्रवाई संबंधित व्यक्ति पर नहीं की जा रही है जो कहीं ना कहीं नगर निगम के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठता है,
नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण पर कार्यवाही न करना ऐसे लोगों के हौसले बुलंद कर रहा है, आपको बता दें कि पूर्व आयुक्त द्वारा इस क्षेत्र में सीजनल दुकान लगाने वाले व्यापारियों को यातायात बाधित होने का हवाला देकर हटाया गया था, और उन्हें बुधवारी बाजार के समीप स्थित सर्कस मैदान में दुकान लगाने की जगह दी गई थी, लेकिन नगर निगम आयुक्त का तबादला होते ही यहां फिर से अतिक्रमण शुरू हो गया है,
वर्तमान में नए आयुक्त की पद स्थापना कोरबा शहर में हो चुकी है, अब देखना होगा कि आयुक्त महोदय शहर की इस सबसे बड़ी समस्या का किस प्रकार से समाधान करते हैं,