एकादशी पर श्रद्धा और उल्लास का माहौल, कोरबा के बाजारों में गन्ना और पूजन सामग्री की खूब खरीदारी
नमस्ते कोरबा। जिलेभर में आज एकादशी का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर व्रत रखकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
पर्व के चलते शहर के बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पूजन सामग्री, फल-फूल, और विशेष रूप से गन्ने की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की रौनक बनी हुई है।
व्यापारियों के अनुसार एकादशी के अवसर पर गन्ना और फल-फूल की बिक्री में भारी बढ़ोतरी हुई है। वहीं मंदिरों में भजन-कीर्तन और आरती से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। धर्मप्रेमी नागरिकों ने इसे आस्था और संयम का पर्व बताते हुए कहा कि एकादशी पर व्रत-पूजन से मन को शांति और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।







