कोरबा में तेज बारिश की वजह से कार पर गिरा पेड़, 2 कार क्षतिग्रस्त
नमस्ते कोरबा :- कोरबा में शनिवार दोपहर को मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में काले बादल छा गए। बिजली की चमक, गड़गड़ाहट और तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने शहर में जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज बारिश के साथ ही शहर में कई समस्याएं खड़ी हो गईं। सड़कें पानी में डूब गईं,नालियों में पानी भर गया। निचले इलाकों की दुकानों और घरों में पानी घुस गया।
निहारिका क्षेत्र में रवि डेयरी के सामने एक बड़ा पेड़ यहां खड़े दो कार के ऊपर गिर पड़ा। इसकी वजह से बिजली का खंभा भी टेढ़ा हो गया और सड़क के इस पार से उस पार खंबे में खींचे गए विद्युत केवल तार भी क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिर पड़े। गनीमत रही कि इसमें करंट का प्रवाह नहीं हो रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।पेड़ गिरने की वजह से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई और सड़क जाम हो गया,नगर निगम और विद्युत विभाग की टीम में मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटाते हुए व्यवस्था दुरुस्त कराया,
Read more :- शहर में हुई झमाझम बारिश से प्रेस कॉम्प्लेक्स परिसर में प्रेस के दफ्तरों में पानी भरा
कोरबा जिले में पहली बार मिले रसेल वाइपर सांप का जितेंद्र सारथी ने किया सफल रेस्क्यू