साई एन्क्लेव वेलफेयर सोसाइटी में दीपावली मिलन समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न,बच्चों की वेशभूषा व रंगोली प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्र
नमस्ते कोरबा। साई एन्क्लेव वेलफेयर सोसाइटी में दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के पूर्व अध्यक्ष, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम में कॉलोनी के बच्चों द्वारा तीन वर्गों में विविध वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्ग ‘अ’ (0 से 2 वर्ष) में 6, वर्ग ‘ब’ (2 से 6 वर्ष) में 9 तथा वर्ग ‘स’ (6 वर्ष से अधिक आयु) में 15 बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। रंग-बिरंगी वेशभूषा और सामाजिक संदेशों से सजे मंच पर बच्चों की प्रस्तुतियाँ सराहनीय रहीं।

दीपावली के शुभ अवसर पर कॉलोनी में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कॉलोनीवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित परिवारों और पूर्व अध्यक्षों का सम्मान भी किया गया।

अध्यक्ष सचिन सिंघल ने अपने उद्बोधन में कहा कि साई एन्क्लेव वेलफेयर सोसाइटी एक छोटे रूप में शुरू हुई थी, जो अब एक सशक्त परिवार के रूप में विकसित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि संस्था सुख-दुख में एकजुट होकर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में रमेश शर्मा ने मधुर संगीत प्रस्तुत किया, वहीं बच्चों ने सुंदर स्तुति गायन से माहौल को भक्तिमय बना दिया।

जज नूपुर अग्रवाल ने कहा कि बच्चों में अपार प्रतिभा है, और ऐसे मंच उनके आत्मविश्वास व कला को निखारने का माध्यम बनते हैं।
विविध वेशभूषा प्रतियोगिता में तीनों वर्गों में क्रमशः नैनीका मित्रा, अद्विका सिंघल और टियारा रोहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जजमेंट पैनल में अरविंद सिंघानिया, कमल अग्रवाल, विजय सोनी, मनीष अग्रवाल और नूपुर अग्रवाल शामिल रहे।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी विकास खेमका, बृजमोहन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, निमेश पटेल, राजेश शर्मा, दीपक मोटवानी, दिलीप सुमित्रा मित्र, दिनेश अग्रवाल सहित भारी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।







