Wednesday, October 15, 2025

पति-पत्नी के बीच विवाद,हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा,कमरे में गैस का रिसाव होता देख आसपास के लोग निकले घरों से बाहर

Must Read

पति-पत्नी के बीच विवाद,हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा,कमरे में गैस का रिसाव होता देख आसपास के लोग निकले घरों से बाहर

नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले में अपनी पत्नी से विवाद के बाद पति ने सुसाइड करने का प्रयास किया। निजी कंपनी में कार्यरत ऋषिकेश सिदार (32 साल) ने खुद को घर में बंद कर सिलेंडर का गैस और बाइक से पेट्रोल खोल दिया। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। मुड़ापार हेलीपैड के पास युवक का घर है।

22 जून को पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पत्नी मानिकपुर चौकी में शिकायत करने गई थी। वापस लौटने पर देखा कि पति ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और कमरे में तोड़फोड़ भी की और सिलेंडर से गैस खोल दिया था।

आसपास के लोग उसे समझाते रहे, लेकिन वह नहीं माना। फिर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर कर्मियों ने कटर से खिड़की काटने की कोशिश की, नहीं कटा तो सब्बल से दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज जारी है। कोई बड़ी अनहोनी होने से रह गया।

बताया जा रहा है युवक ने पूरे 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। कमरे में गैस का रिसाव होता देख आसपास के लोग डर गए थे। सब अपने घर से बाहर निकल गए। उन्हें डर था कि युवक माचिस ना जला ले। इसे बड़ा नुकसान हो सकता था। वहीं, ऋषिकेश सिदार का 4 साल का बच्चा भी है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। शरीर में कुछ जगहों पर चोट आई है।

सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की हरकतों को देखते हुए फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने दरवाजा तोड़कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के मुताबिक, पुलिस और दमकल विभाग की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Read more :- पोडीबहार से देर रात एक नाबालिक बालिका का अपहरण,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,नाबालिक बालिका की सकुशल बरामदगी

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में सीवरेज के गंदे पानी से रहवासी और मरीज परेशान,डीएमएफ फंड से 1.93 करोड़ का नया प्रोजेक्ट मंजूर

मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में सीवरेज के गंदे पानी से रहवासी और मरीज परेशान,डीएमएफ फंड से 1.93 करोड़ का नया...

More Articles Like This

- Advertisement -