Sunday, December 28, 2025

कोरबा में आसमान से बरसी आफत,कोसगाई दाई मंदिर के समीप बिजली गिरने से 2 व्यक्ति की मौत,देखें घटना स्थल की एक्सक्लूसिव वीडियो

Must Read

कोरबा में आसमान से बरसी आफत,कोसगाई दाई मंदिर के समीप बिजली गिरने से 2 व्यक्ति की मौत,देखें घटना स्थल की एक्सक्लूसिव वीडियो

नमस्ते कोरबा :-  जिले के बांगो थाना क्षेत्र में स्थित प्राचीन कोसगई दाई मंदिर के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय और शोक का माहौल है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

रविवार को एक परिवार कोसगई माता मंदिर में दर्शन और बकरा चढ़ाने गया हुआ था। इस दौरान करीब 40-50 आमंत्रित व्यक्ति पहुंचे हुए थे। मौसम साफ था, लेकिन दोपहर के समय अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए परिवार के लोग एक बड़े पेड़ के नीचे शरण लेने लगे, लेकिन दुर्भाग्यवश उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में परिवार के पांच सदस्य झुलस गए, जिनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। एक मृतक की पहचान नंदलाल यादव (35) के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोसगई दाई मंदिर को श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र माना जाता है। इस हादसे के बाद मंदिर के आसपास के गांवों में डर और चिंता का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इतनी बड़ी दुर्घटना पहली बार हुई है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि तीन अन्य घायल हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बारिश के दौरान खुले मैदान और ऊंचे पेड़ों से दूर रहें ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

Read more:- कोरबा ब्रेकिंग : कोरबा जिले के तुमान शिव मंदिर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम नमस्ते कोरबा :- उर्जा नगरी कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -