खबर हटके,ममता की अनोखी मिसाल,हाथी बना अपने बच्चे की ढाल, देखें वीडियो
नमस्ते कोरबा। कहते हैं माँ की ममता सबसे बड़ी ताकत होती है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इस बात को फिर से सच कर दिखाया। वीडियो में एक हाथी अपने छोटे बच्चे के साथ सड़क पार कर रहा था। तभी ट्रैफिक के बीच माँ हाथी ने अपने बच्चे को अपनी ओट में लेकर उसे सुरक्षित पार कराया।
राहगीरों ने इस नज़ारे को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब लाखों दिलों को छू रहा है। लोग इसे “ममता की मिसाल” बता रहे हैं। यह घटना हमें याद दिलाती है कि इंसान हो या जानवर, माँ के लिए बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले होती है।
Read more :- चुनाव में वादे,अब सिर्फ सन्नाटा बुधवारी की महिलाओं की आवाज़ सोशल मीडिया पर वायरल,निगम की जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल