Thursday, January 8, 2026

नशामुक्त पंचायत बनाने की मांग, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

Must Read

नशामुक्त पंचायत बनाने की मांग, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

नमस्ते कोरबा :- जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत खण्ड कटघोरा के आदिवासी बहुल ग्राम रजना विकासखंड की महिलाओं ने अपने गांव को नशामुक्त पंचायत घोषित कराने तथा अवैध शराब कारोबार में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कोरबा को ज्ञापन सौंपा है।

महिलाओं ने ज्ञापन में बताया कि सितंबर 2025 से गांव में महिलाओं एवं पुरुषों की संयुक्त बैठकों के माध्यम से नशे से होने वाले पारिवारिक, सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी नुकसान पर चर्चा की गई। इसके बाद सर्वसम्मति से नशामुक्त पंचायत बनाने का निर्णय लेते हुए नशामुक्ति अभियान समिति का गठन किया गया।

अभियान समिति एवं गांव की महिलाओं द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाकर अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने का प्रयास किया गया, जिससे कुछ हद तक सफलता भी मिली। बावजूद इसके, गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गोपनीय रूप से अवैध महुआ दारू, देशी मदिरा और अंग्रेजी शराब की बिक्री किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।

महिलाओं ने आरोप लगाया कि शिवम जायसवाल पिता गणेश प्रसाद जायसवाल द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है, जिसकी जानकारी पूर्व में महिला सभा के माध्यम से संबंधित विभाग को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से उनका हौसला बढ़ा हुआ है। महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से नशामुक्त ग्राम पंचायत बनाए जाने में सहयोग प्रदान करने तथा अवैध शराब कारोबार में लिप्त असामाजिक व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Read more :- श्रीकृष्ण की छटा से सजी शहर की दीवारें,रंग,रचना और रैंकिंग,कोरबा को नई पहचान देने में जुटा नगर निगम

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,400SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*शीतलहर के चलते कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों को 10 जनवरी तक अवकाश..*

*संवाददाता: सुमित जालान* *शीतलहर के चलते कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों को 10 जनवरी तक अवकाश..* *गौरेला पेंड्रा मरवाही:-* जिले में...

More Articles Like This

- Advertisement -