Thursday, May 8, 2025

चिराग तले अंधेरा: बिजली संकट से जूझता ऊर्जाधानी कोरबा

Must Read

चिराग तले अंधेरा: बिजली संकट से जूझता ऊर्जाधानी कोरबा

नमस्ते कोरबा (अब्दुल नफीस खान):- 3 मई  को आई तेज आंधी, तूफान और बारिश ने छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा को झकझोर कर रख दिया। इस प्राकृतिक आपदा ने शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भारी तबाही मचाई। आंधी की तीव्रता ऐसी थी कि कई घरों के छप्पर उड़ गए और अनेकों पेड़ धराशायी हो गए। परंतु सबसे अधिक प्रभाव पड़ा कोरबा शहर की विद्युत व्यवस्था पर, जो अब तक पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है।

कोरबा के कई मोहल्ले और गांव आज भी अंधेरे में डूबे हुए हैं। बिजली न होने से नागरिकों को भीषण गर्मी, पानी की कमी, संचार अवरोध और रोजमर्रा के कार्यों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार दो दिनों की इस समस्या ने जनता का धैर्य समाप्त कर दिया।

बिजली बहाल न होने और प्रशासन की उदासीनता से क्षुब्ध होकर कोरबा के व्यापारियों ने शनिवार को चक्का जाम’ कर विरोध दर्ज कराया। सड़कों पर यातायात बाधित हुआ तो प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद ही आंदोलन को समाप्त करवाया जा सका।

कोरबा, जो देश को बिजली देने वाले प्रमुख जिलों में गिना जाता है, स्वयं बिजली के लिए तरस रहा है। यह एक विडंबना ही है कि जहां से देशभर को ऊर्जा मिलती है, वहां के नागरिक बार-बार बिजली संकट से जूझते हैं। यह स्थिति ‘चिराग तले अंधेरा’ कहावत को साकार करती है।

यह घटनाक्रम एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या हमारी बुनियादी संरचना प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में सक्षम है? कोरबा जैसे महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर में बिजली व्यवस्था का इस तरह चरमराना, गहन पुनरावलोकन की मांग करता है।

प्रशासन और बिजली विभाग से नागरिकों की अपेक्षा है कि वे त्वरित एवं स्थायी समाधान उपलब्ध कराएं, ताकि भविष्य में ऐसी स्थितियों से कुशलता पूर्वक निपटा जा सके। कोरबा के नागरिकों को अंधेरे में रहने की विवशता अब और स्वीकार्य नहीं है – उन्हें भी वही उजाला मिलना चाहिए, जो उन्होंने देश को देने में मदद की है।

Read more :- 24 घंटे से ना बिजली ना पानी, हाउसिंग बोर्ड रामपुर के लोग परेशान,लोगों का आरोप संबंधित अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,560SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

प्रशासन और अतिक्रमण विभाग चिरनिंद्रा में,ग्रीन ज़ोन में पेड़ों की कटाई कर कब्जे का खेल,रातों-रात गिराई जा रही रेत-गिट्टी

प्रशासन और अतिक्रमण विभाग चिरनिंद्रा में,ग्रीन ज़ोन में पेड़ों की कटाई कर कब्जे का खेल,रातों-रात गिराई जा रही रेत-गिट्टी नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -