महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय कदम -डॉ.किरणमयी नायक
नमस्ते कोरबा :- राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती किरण नायक ने कोरबा में आयोजित हो रहे महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा है कि निगम का यह आयोजन एक सराहनीय व अनुकरणीय कदम है, इससे शहर में खेल के प्रति वातावरण बनेगा, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन होंगा तथा खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होने कहा कि इस सुंदर आयोजन के लिए नगर निगम कोरबा के महापौर, सभापति, आयुक्त, एम.आई.सी.सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगणों एवं टूर्नामेंट प्रबंधन समिति के सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई देती हूॅं।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरण नायक ने महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी, खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा शाम 07 बजे प्रारंभ होने वाले मैच का शुभारंभ कराया। यहॉं उल्लेखनीय है कि कोरबा में पहली बार आयोजित किए जा रहे महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन घंटाघर स्थित ओपन थियेटर खेल मैदान में किया जा रहा है, इस टूर्नामेंट में निगम के सभी 67 वार्डो की 67 टीमें, 12 एल्डरमेन की टीमें एवं 01 कमिश्नर इलेवन टीम सहित कुल 80 टीम भाग ले रही हैं। आयोजन के तीसरे दिन सायं 07 बजे के मैच में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती किरण नायक ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की तथा आयोजन की सराहना करते हुए निगम प्रशासन को सुंदर आयोजन हेतु अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी