हेलीपेड क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में एसईसीएल ने जीसीसी को किया पराजित
नमस्ते कोरबा। एसईसीएल स्थित हेलीपेड में हेलीपेड स्ट्राइकर द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार से शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि के रूप में नगर कोतवाल रूपक शर्मा, पार्षद अब्दुल रहमान, शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव, सर्वमंगला चौकी प्रभारी कृष्णा साहू, सीएसईबी चौकी प्रभारी शिवधारी राठौर,मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रहलाद राठौर विशेष तौर पर उपस्थित थे। टूर्नामेंट का पहला मैच एसईसीएल 11 और जीसीसी के मध्य खेला गया। टॉस जीतने के बाद एसईसीएल 11 ने पहली गेंदबाजी की। पहली पारी में जीसीसी ने निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए।
उद्घाटन अवसर पर नगर कोतवाल ने कहा की कोरबा पुलिस निजात अभियान चलाया जा रहा है, नशे से दूर रहने के लिए खेल जरुरी है, नियमित तौर पर खेल से सेहतमंद बने रह सकते हैं।
96 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी एसईसीएल 11 की शुरूआत अच्छी रही, पहले ही 2 ओवर में एसईसीएल 11 की टीम 45 रन बनाने मे कामयाब रही। हालाकि तीसरे ओवर के पहले ही गेंद में पहला विकेट लेने मे जीसीसी की टीम कामयाब रही।
अंतिम ओवर में मैच काफी रोमाचक रहा। आख़िर में एसईसीएल 11 ने जीसीसी को 5 विकेट से पराजित कर दिया।एसईसीएल 11 टीम की और से पप्पू ने सबसे अधिक 45 रन बनाए।
समिति के सदस्यों ने बताया कि विगत 4 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है और इस समिति में सभी वर्ग के लोग शामिल है।
हेलीपैड क्रिकेट टूर्नामेंट के सदस्य कश्यप, स्वयंम, मुराद, जयप्रकाश, राहुल, अकाश श्रीवास्तव, विशाल, हेमंत, सचिन, अमित, सुनील, सुनील यादव, कुंडू, रवि रात्रे, पवन तिवारी, आकाश, अतुल दास, शर्मा जी, राजेश, दुर्गेश, नागेश, मनीष, सुमित, पंकज, जीतू, सोनू, मोनू साहू,उपस्थित रहे।