निगम का सुरक्षाकर्मी शराब के नशे में पहुंचा साकेत भवन,शराब के नशे में निगम कर्मी ने अधिकारियों से की बदसलुकी
नमस्ते कोरबा। निगम के प्रशासनिक भवन में सुरक्षाकर्मी के रुप में तैनात अमित धनेत ने शराब के नशे में जमकर हंगामा मचाया। सुरक्षाकर्मी नशे में मदहोश था उससे बात करने पर अभद्र भाषा का उपयोग किया जा रहा है। सुरक्षाकर्मी अमित अपने “निगम कर्मी साथी चेकपोस्ट निवासी चंद्रशेखर के साथ गुरूवार की दोपहर शराब पीकर साकेत भवन पहुंचा।
कोरबा में बदला मौसम का मिजाज,धूल भरी आंधी के साथ राख की वर्षा और बूंदाबांदी
सबसे पहले उसके द्वारा कार्यालय के पास फेरी लगाकर सामान बेच रहे एक कारोबार के साथ गाली गलौच करते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। पैसे नहीं देने पर सुरक्षाकर्मी निगम कार्यालय के अंदर पहुंचा और अधिकारियों से गाली गलौच करने लगा। अधिकारियों ने समझा बुझाकर उसे बाहर भेजा, जिसके बाद उसने एक व्यक्ति के साथ हाथापाई करने के साथ ही कॉलर पकड़ लिया। काफी देर तक सुरक्षाकर्मी साकेत भवन में हंगामा करता रहा। सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे जहां सुरक्षाकर्मी ने पुलिस कर्मियों से भी बुरा बर्ताव किया।
दीपका में श्रम अन्न केंद्र का श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया शुभारम्भ









