Sunday, November 9, 2025

कोरबा की बदहाल सड़कों पर कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर उठे सवाल

Must Read

कोरबा की बदहाल सड़कों पर कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर उठे सवाल

नमस्ते कोरबा :- शहर और जिले की जर्जर सड़कों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर अध्यक्ष नत्थूलाल यादव के नेतृत्व में गौमाता चौक, सीतामणी में एकदिवसीय धरना–प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने खराब सड़कों, रेलवे फाटकों पर लगातार लगने वाले जाम और अधूरे पड़े ओवरब्रिज–अंडरब्रिज निर्माण को लेकर सरकार और जनप्रतिनिधियों को कठघरे में खड़ा किया।

धरना–प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने कहा कि कोरबा में सड़क निर्माण और मरम्मत की जिम्मेदारी वाले जनप्रतिनिधियों ने वर्षों से सड़कों की बदहाल स्थिति पर कोई संज्ञान नहीं लिया। शहर को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग गोपालपुर से कटघोरा, सीतामणी से उरगा, चाम्पा के पास, सवर्ममंगला से कुसमुंडा लगभग सभी जगह सड़कें खस्ताहाल हैं, बड़े-बड़े गड्ढों के कारण लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोरबा की सबसे बड़ी समस्या खराब सड़कें, रेलवे फाटक और यातायात जाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएसईबी चौक पर वायशेप ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया वर्षों से ठप पड़ी है, जबकि पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रयासों के बाद इसके लिए 10 करोड़ रुपये की राशि सीएसईबी से स्वीकृत हुई थी। इसी तरह सुनालिया रेलवे क्रॉसिंग में अंडरब्रिज निर्माण भी वर्षों से अधर में लटका हुआ है, जिससे लोग रोजाना जाम की समस्या झेलने को मजबूर हैं।

प्रदेश कांग्रेस सचिव बी.एन. सिंह ने टीपी नगर और शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग में भी अंडरब्रिज निर्माण की तत्काल आवश्यकता बताई।

कार्यक्रम को पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, सांसद प्रतिनिधि सुरेश सहगल सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने सड़कों की दुरुस्ती और लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने की मांग की

कार्यक्रम में मुख्‍य रूप से ए डी जोशी, डॉ. डी आर नेताम, कुंजबिहारी साहू, लखन लाल सहीस, शशि अग्रवाल, लक्ष्‍मी महंत, हिमांशु साहू, धनंजय चंद्रा, ममता अग्रवाल, अजीत बर्मन, सुनील निर्मलकर, बाबिल गिरी, राजेश श्रीवास, टेकराम श्रीवास, झलकुंवर ठाकुर, इकबाल कुरैशी, मुस्लिम खान, समसुद्दीन, निजामुद्दीन, हमीदुद्दीन, संगीता श्रीवास, शहजाद खान, पंचराम निराला, विजय आदिले, विजय आनंद, राकेश देवांगन, प्रेमलता साहू, अनिल सिंह, गणेश दास महंत, सत्‍य प्रकाश साहू, सेतराम कुंभकार, श्रवण विश्‍वकर्मा, लखन कठौतिया, संजय यादव, विक्रम कुमार, पवन यादव, नरेश राठौर, मनहरण यादव, अमित पन्‍ना, हेमंत चंद्रा, रवि टोप्‍पो, अजित पन्‍ना, अमर पटेल, उमा बिंद, नवराज बहादुर, मनीष नायडु, पोषण वर्मा, गोपाल दास, कुलदीप मुण्‍डा, कमल किशोर चंद्रा, योगेश महंत, रामकुमार माथुर, पवन विश्‍वकर्मा, विजय डहरिया, भीमलाल भैना, राजेन्‍द्र श्रीवास, आदित्‍य दास, सत्‍यम सिंह, गोलु राठौर, अमित चंदन, दीपक श्रीवास, किरण साहू, सविता चौहान, मानशी महंत, कुसुम बाई, संतोष गौड़, कौशिल्‍या श्रीवास, पुनी बाई विश्‍वकर्मा, रूकमणी, सावित्री खुंटे, रामायण बार्इ्र, निरादेवी आदि अनेकों कांग्रस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष राठौर ने किया एवं अंत में आभार व्‍यक्‍त नारायण कुर्रे ने किया ।

Read more :- स्टेडियम बायपास रोड से हटे मालवाहक वाहन, नगर निगम व यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से खुला मार्ग

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

भाजपा युवा नेता बद्री अग्रवाल की अगुवाई में प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा के प्रथम कोरबा प्रवास को लेकर जिले में जबरदस्त उत्साह

भाजपा युवा नेता बद्री अग्रवाल की अगुवाई में प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा के प्रथम कोरबा प्रवास को लेकर जिले...

More Articles Like This

- Advertisement -