Friday, November 22, 2024

कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी न्यायपत्र एवं जारी गारंटी को जन-जन तक पहुंचाना है : डॉ. चरणदास महंत

Must Read

कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी न्यायपत्र एवं जारी गारंटी को जन-जन तक पहुंचाना है : डॉ. चरणदास महंत

नमस्ते कोरबा- 2024 का लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है। यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का, संविधान को बचाने के लिए चुनाव है। इसलिए हम सभी कांग्रेस जनों की यह जिम्मेदारी है कि इस चुनाव में पूरी निष्ठा एवं क्षमता के साथ घर-घर पहुंच कर जन-संपर्क करते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी न्यायपत्र एवं जारी गारंटी को जन-जन तक पहुंचाना है.

उक्त उद्गार कोरबा लोकसभा के कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने व्यक्त किया। उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आजादी के लिये बहुत लम्बे समय तक स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी और 1947 में देश आजाद होने के बाद विश्व की सबसे अच्छी लोकतांत्रिक शासन प्रणाली स्थापित करते हुए दुनिया के सबसे बड़े संविधान का निर्माण कर उसमें समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा का प्रावधान किया खासकर के समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के लिए भी अधिकारों का प्रावधान किया।

कोरबा लोकसभा की सांसद एवं कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने उद्बोधन में बताया की कांग्रेस आलाकमान ने मुझे पिछली बार भी कोरबा लोकसभा से प्रत्याशी बनाया था और आप सबके सहयोग एवं आशीर्वाद से कोरबा लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला और वर्तमान चुनाव में भी आप के परिश्रम से एक बार फिर सफलता मिलेगी।

बैठक को पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिलाध्यक्ष श्रीमति सपना चौहान, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सुरेश सहगल, हरीश परसाई, संतोष राठौर, श्रीमति उषा तिवारी, प्रशांत मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, यु. आर महिलांगे, सनत दास दीवान, ने भी संबोधित किया।

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले से आये आदिवासी (भैना) समाज के सैकड़ों सदस्यों ने कांग्रेस प्रवेश किया। इस अवसर पर माननीय फुलसिंह राठिया, माननीय पुरुषोत्तम कंवर, सत्येन्द्र वासन, श्याम सुंदर सोनी, बंटी शर्मा,

राम कुमार सिंह राठौर, मुकेश कुमार राठौर, दुष्यंत शर्मा, कुसुम द्विवेदी, हाजी इकबाल दयाला, रामगोपाल यादव, गजानंद प्रसाद साहू, मो. शाहीद, लक्ष्मी नारायण देवांगन, हरीश चंद्र निषाद, दीपक कुमार जैन, गौरी चौहान, सुकसागर निर्मलकर, चित्रलेखा श्रीवास, अशोक कुमार श्रीवास, संगीता, आर के वर्मा,

शशि अग्रवाल, माधुरी धु्रव, टिंकी महंत, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, देवी दयाल तिवारी, महेन्द्र निर्मलकर, रत्नेश गुप्ता, रथ लाल चौहान, मदन राठौर, एस मूर्ती, व्यास नारायण, पुरान दास महंत, लक्ष्मी महंत, प्रशांती सिंह, रंजना सिंह, सुनीता केशरवानी, राजेन्द्र तिवारी, प्रदीप पुरायणे, नारायण लाल कुर्रे, फुलसिंह पैकरा उपस्थित रहे।

Read more:- भाजपा प्रत्याशी से सांसद ज्योत्सना महंत के तीखे सवाल,कोरोना काल में कहां गायब रहीं पालक सांसद,कोरबा के हक का करोड़ों रुपए कहां गया

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,500SubscribersSubscribe
Latest News

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़ के...

More Articles Like This

- Advertisement -