Monday, August 18, 2025

जगह खाली होते हुए भी सभी कांग्रेस नेताओं के कट आउट के ऊपर लगाए गए उपमुख्यमंत्री अरुण साव के पोस्टर

Must Read

जगह खाली होते हुए भी सभी कांग्रेस नेताओं के कट आउट के ऊपर लगाए गए उपमुख्यमंत्री अरुण साव के पोस्टर

नमस्ते कोरबा। कोरबा में यह कैसी सियासत हो रही है और राजनेताओं का किस प्रकार से सम्मान किया जा रहा है,जिसे देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं की सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष के नेताओं का सम्मान भूल रहे हैं,

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में जिला स्तरीय योग दिवस का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव थे।

कार्यक्रम का अध्यक्ष कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत को बनाया गया। डिप्टी सीएम के स्वागत में जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं।

सीएसईबी चौक पर भी सड़क की बाई तरफ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव के पोस्टर लगाए गए हैं लेकिन आपत्तिजनक बात यह है कि कोरबा लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद सांसद ज्योत्सना महंत, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित कांग्रेस नेताओं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के लगाए गए आभार जताते हुए कट आउट के ऊपर डिप्टी सीएम के पोस्टर लगा दिए गए हैं।

जहां पर यह पोस्टर लगे हैं उसके अगल-बगल काफी जगह खाली है लेकिन या तो डिप्टी सीएम को खुश करने के लिए या फिर कांग्रेस नेताओं का अपमान की मंशा से यह कृत्य किया गया है, ऐसा प्रतीत होता है।

यह ओछी राजनीति है :दिनेश

इस बारे में कांग्रेस नेता पार्षद दिनेश सोनी ने इसे ओछी राजनीति करार देते हुए कहा है कि यह जनता द्वारा चुनी गई लोकप्रिय सांसद और कांग्रेस के नेताओं का अपमान है।

जिसने भी इस तरह से पोस्टर के ऊपर पोस्टर लगाए हैं, वह कतई उचित नहीं है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। स्वस्थ राजनीति में सभी दलों के नेताओं का सम्मान होना चाहिए लेकिन इस प्रकार से किसी का अपमान करके सम्मान करना उचित नहीं है।

Read more:- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास,जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है,

कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, नमस्ते कोरबा :- शहर...

More Articles Like This

- Advertisement -