कचरे के ढेर में पड़ा है पार्टी प्रत्याशी का कट आउट और कांग्रेस.भाजपा का पार्टी झंडा

लेकिन मतदान के दिन पोलिंग बूथ से कुछ दूर बनाए गए टेंट में मतदान केेेेे दिन भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के कट आउट एवं दोनों पार्टियों का झंडा लगाया गया था. जो वर्तमान में कचरे के ढेर पर पड़ा है. जिस पर ना तो सफाई कर्मियों की नजर पड़ रही है और ना ही तथाकथित नेताओं की जो इस मार्ग से हर रोज जाना जाना कर रहे हैं.पार्टी का झंडा जो हर कार्यकर्ता का मान सम्मान होता है, पार्टी के कार्यकर्ताओं को इसका सम्मान बनाए रखना चाहिए. मतदान की समाप्ति के पश्चात सम्मान पूर्वक टेंट से इन्हेंं उतारकर यथा उचित स्थान पर रखना चाहिए था.
Read more:- *भगवान परशुराम के आदर्श युगों–युगों तक मानवजाति की प्रेरणा का केंद्र रहेंगे: उद्योग मंत्री श्री देवांगन*