पहाड़ी कोरवा ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर की त्वरित कार्रवाई,दो दिन में सभी हितग्राहियों तक खाद्यान्न पहुंचाने का आदेश
नमस्ते कोरबा :- जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान नकिया पंचायत के पहाड़ी कोरवा समुदाय के ग्रामीणों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत राशन वितरण में लापरवाही की शिकायत कलेक्टर श्री दुदावत के समक्ष प्रस्तुत की। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें समय पर एवं पूर्ण मात्रा में राशन नहीं मिल पा रहा है, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री दुदावत ने खाद्य अधिकारी को तत्काल जांच कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि दो दिवस के भीतर सभी पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों से हितग्राहियों को समय पर और पारदर्शी तरीके से राशन वितरण होना चाहिए। उन्होंने खाद्य निरीक्षकों को फील्ड में सक्रिय रहकर वितरण प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की शिकायतें न आएं।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद व्यक्ति तक बिना किसी बाधा के खाद्यान्न पहुंचे।
Read more :- कोरबा की बेटी ईशानी कौर ने किया कमाल,केंद्र से हासिल किया शैक्षणिक और नवाचार क्षेत्र में पेटेंट







