*नशा मुक्त भारत अभियान तहत सामूहिक संकल्प लिया गया*
नमस्ते कोरबा :- श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा में दिनांक 13 अगस्त 2025 को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला कोरबा, राज्य छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश को नशा मुक्त करने हेतु महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को शपथ दिलाई गई।
उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री सुनील जैन जी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.के. झा जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. मो. वसीम अकरम द्वारा सामूहिक संकल्प दिलाया गया एवं नशे के दुष्प्रभाव से आज की युवा पीढ़ी को अवगत कराया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गौरी वानखेडे ने छात्राओं द्वारा तैयार पोस्टर के माध्यम से विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर अंगदान महादान के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में आज की युवा पीढ़ी किस तरह से नशे के गिरफ्त में आ रही है तथा किस तरह नशे से दूर रहकर अपने जीवन में अनुशासन को अपनाकर सफल हो सकते है इस पर भी चर्चा की गई। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मो. वसीम अकरम द्वारा किया गया।