हे कलेक्टर देवता हमन ला सड़क,बिजली,पानी के आशीर्वाद देवा,कोरबा कलेक्टर के फोटो के सामने अगरबत्ती जलाकर अनोखा प्रदर्शन, देखें वीडियो
नमस्ते कोरबा : हे कलेक्टर देवता हमन ला सड़क,बिजली,पानी के आशीर्वाद देवा,कोरबा कलेक्टर के फोटो के सामने अगरबत्ती जलाकर अनोखा प्रदर्शन, कोरबा कलेक्टर को भगवान का दर्जा देकर एक अनोखा प्रदर्शन करते हुए कटघोरा क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायत के ग्रामीण सड़क पर आ गए हैं, और बिंजरा चौक पर चक्का जाम कर दिया है. ग्रामीणों ने कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत का फोटो हाथ में लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. सड़क पर ग्रामीणों के आ जाने की वजह से वाहनों का आवागमन रुक गया है और सड़क के दोनों और जाम की स्थिति निर्मित हो गई है. यह सूचना मिलने पर कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बिजली पानी की मांग करते हुए उनकी तीन पीढ़ी गुजर गई है, सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है. अगर सरकार नौकरी नहीं दे सकती तो जो आम आदमी की मूलभूत सुविधाएं हैं उसकी पूर्ति तो जरूर करें, ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर प्रशासन ध्यान नहीं देगा जब तक वह अपने प्रदर्शन से नहीं हटेंगे,