जाते हुए साल में कोरबा के जंगलों से मिली दिलचस्प तस्वीर जहां दो कोबरा सांप एक दूसरे को घूर रहे हैं,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
नमस्ते कोरबा :- अक्सर सोशल मीडिया पर जानवरों के काफी वीडियोज और तस्वीरें देखने को मिलती है. जो आते ही वायरल हो जाती है. इंटरनेट पर जंगल से जुड़ी कई दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिलती रहती है. जो आते ही छा जाती है आप सभी ने काफी सांप के वीडियोज और फोटोज देखी होंगी ये कुछ ऐसे होते हैं जिनको देखकर ज्यादातर लोग घबरा जाते हैं लेकिन अब जो सामने आया है वो बेहद ही दिलचस्प है. ये वीडियो सभी सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच रही है. दरअसल ये वीडियो कोरबा के जंगलों की है. जहां हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला है. वायरल हो रही वीडियो में दो कोबरा एक दूजे को घूरते हुए देखे जा सकते है,
गोढ़ी गांव के समीप जंगल में लड़ने के बाद दोनो आमने–सामने आ गए। करीब 10 मिनट एक एक दूसरे को घूरते रहे। ऐसा लगा जैसे फुफकार के जरिए दोनो बात कर रहे हो। स्नैक कैचर अविनाश यादव ने ये नजारा अपने मोबाइल के कैमरे ने कैद कर दिया। जो खूब वायरल हो रहा है।