Sunday, December 28, 2025

सीएम भूपेश बघेल की सभा को सफल बनाने जिला कांग्रेस ने कसी कमर,सभा को सफल बनाने राजस्व मंत्री ने की अपील

Must Read

सीएम भूपेश बघेल की सभा को सफल बनाने जिला कांग्रेस ने कसी कमर,सभा को सफल बनाने राजस्व मंत्री ने की अपील

नमस्ते कोरबाः- 29 जुलाई को मुख्यमंत्री कोरबा प्रवास पर आ रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आमसभा घंटाघर स्थित ओपन थियेटर में होगी जहां पर कोरबा जिले को कई बड़ी सौगातें देंगे। एचटीपीपी दर्री परिसर में 1320 मेगावाट के 660-660 मेगावाट की दो ईकाईयों की आधार शिला रखेंगे। इसके साथ ही स्व. बिसाहूदास महंत मेडिकल कालेज कोरबा के लिये 124 एकड़ के विशाल भू-भाग में 325 करोड की लागत से भवन निर्माण का भूमिपूजन तथा सीएसईबी कोरबा पूर्व आवासीय परिसर में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कालेज का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में रखी गई।

बैठक को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पिछले 15 साल में भाजपा सरकार ने कोरबा को कुछ खास नही दिया, लेकिन हमारी भूपेश सरकार ने कोरबा जिला को बहुत कुछ दिया, जिसें हम गर्व से अपनी बात जनता को बता सकें। 29 जुलाई का दिन और खास होने वाला है क्योंकि इस दिन भूपेश बघेल जिलें को साढे़ 12 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले 1320 मेगावाट विद्युत संयंत्र की सौगात देने जा रहे है, इस संयंत्र का शिलान्यास करने जा रहे हैं। इसके अलावा मेडिकल कालेज भवन का भी शिलान्यास करेंगे, साथ ही आत्मानंद अंग्रेजी महाविद्यालय का शुभारंभ भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जितनी बड़ी सौगात, उसके हिसाब से सीएम का भी  भव्य स्वागत होना चाहिए। उन्होंने जिले भर से आये कांग्रेसजनों को आमसभा को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभा में कम से कम 15 से 20 हजार लोग पहुंचे, ऐसा प्रयास होना चाहिए।


विधायक द्वय पुरुषोत्तम कंवर एवं मोहित राम केरकेट्टा ने भी सभा को सफल बनाने की अपील की। जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोरबा प्रवास काफी अहम हैं और हमें इसे सफल बनाने के लिये सभी स्तर से प्रयास करना होगा। जिला शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने कहा कि इस आमसभा में आम नागरिको सहित महिलाओं एवं कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठो, विभागों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है और सभी  कार्यकर्ताओं कोे सभा स्थल तक पहुंचने के लिये प्रोत्साहित करना हैं। बैठक में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने भी सभी कार्यकर्ताओं को आमसभा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम नमस्ते कोरबा :- उर्जा नगरी कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -