Wednesday, July 9, 2025

कचरा बीनने वाले युवक को बच्चा चोर समझ के लोगों ने किया अधमरा,मामला दीपका क्षेत्र का

Must Read

कचरा बीनने वाले युवक को बच्चा चोर समझ के लोगों ने किया अधमरा,मामला दीपका क्षेत्र का

नमस्ते कोरबा  :- दीपका के रेलवे क्रॉसिंग के पास धनवंतरी मेडिकल के बगल में एक युवक बोरी पकड़कर घूम रहा था। तभी एक महिला ने बच्चा चाेर-बच्चा चाेर कहकर शाेर मचाया, आसपास मौजूद लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया। रस्सी से उसे खंभे में बांधा गया, फिर जमकर धुनाई की गई। वह जब बेहोश हुआ तो पुलिस काे सूचना दी गई। पुलिस पहुंची ताे शांतिनगर निवासी उक्त महिला ने कहा कि युवक अपने पास रखे बाेरी में उसके 8 साल की बच्ची काे भरकर उसे ले जा रहा था।

दूसरी ओर पुलिस की पूछताछ में लाेगाें ने बताया कि युवक शराब का नशा में धुत्त रहता है जाे बाेरे में कबाड़ उठाता फिरता है। वह मूलत: बिलासपुर के रतनपुर का रहने वाला है जाे दिनभर नगर में घुमने के बाद रात में पाैनी-पसारी में साेता है। पूछताछ में उक्त युवक ने बच्चा चाेर हाेने से इंकार करते हुए कबाड़ बिनते समय बच्ची से बात करना बताया। पुलिस ने नशे में हाेने के कारण उसका मुलाहिजा कराया।पुलिस ने कहा कबाड़ चुनने वाला है युवक,नशे की हालत में होने पर की होगी कोई हरकत, कराया गया मुलाहिजा

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,780SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

करंट की चपेट में आने से बंदर की मौत, वन विभाग एवं नोवा नेचर की टीम में विधि विधान से किया अंतिम संस्कार

करंट की चपेट में आने से बंदर की मौत, वन विभाग एवं नोवा नेचर की टीम में विधि विधान...

More Articles Like This

- Advertisement -