छत्तीसगढ़ हेल्पिंग टीम फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों को स्कूल किट का किया वितरण
नमस्ते कोरबा / भैसमा चाकमार में स्थित शासकीय स्कूल में छत्तीसगढ़ हेल्पिंग टीम फाउंडेशन के द्वारा कक्षा पांचवी तक के बच्चों को स्कूल किट का वितरण किया गया, समिति के सदस्यों ने स्कूली बच्चों को पानी बोतल,पेंसिल, रबर,कटर,कॉफी सहित स्टेशनरी के समान बच्चों में वितरित किया,
स्कूली बच्चे यह सामान पाकर काफी खुश नजर है और समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया,
Read more/हिंदुओं को हिंसक बताने के विरोध मे भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी का फूंका पुतला…