नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के साथ कांग्रेस नेता पहुंचे बलौदा बाजार,मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की

नमस्ते कोरबा : बलौदा बाजार में हुई हिंसा के बाद नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के साथ कांग्रेस पार्टी के सभी 30 विधायक और नेतागण गाड़ियों के काफिले के साथ बलौदाबाजार पहुंचे. यहां कांग्रेस के नेताओं ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर और एसपी कार्यालय का जायजा लिया.
चरणदास महंत ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, जो सरकार अपने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को नहीं बचा सकता है वह हर तरीके से असक्षम है. विष्णु देव साय सरकार से इस्तीफे की मांग करते हैं.
उन्होंने कहा कि “साय सरकार की अकर्मण्यता के चलते बलौदाबाजार में कानून व्यवस्था बिगड़ी है। धार्मिक भावनाएं आहत होने पर समाज को विश्वास में लिया होता तो यह स्थिति नहीं बनती। मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा दें और पूरी घटना के निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की।”







